प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सराहना की : कहा कश्मीर के सच को पहले छिपाया गया

Font Size

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सराहना करते हुए कहा कि कश्मीर के मामले में पहले के तथ्यों को छिपाने की कोशिश की गई.   संसद के केन्द्रीय कक्ष में उन्होंने कहा कि हमारा बल फिल्म पर नहीं बल्कि तथ्यों को छिपाने का जो प्रयास किया गया उस पर है.

उन्होंने कहा कि इस तरह की और फिल्में बनाने की जरूरत है, ताकि लोग सच्चाई जान सकें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बहुत लंबे समय से देश से सच छुपाने की कोशिश की जा रही है और सच्चाई को लोगों के सामने लाने के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में बनाने की जरूरत है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने मिडिया को बाते कि प्रधान मंत्री ने भाजपा सांसदों को संबोधन में कहा कि पिछले एक सप्ताह से जिस तरह ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्म को रोकने की साजिश चल रही है वह चौकाने वाला है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि “देश के सामने सच को सही रूप में लाया जाना चाहिए। कश्मीर फाइल्स में सच्चाई की जीत हुई।”

 

Comments are closed.

You cannot copy content of this page