अवैध मोटरसाईकिलों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 11 मोटरसाईकिलों सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

Font Size

5 मोटरसाईकिलों को संदिग्ध अवस्था में मिलने पर किया गया जप्त

जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रही चोरी, अवैध व बिना नम्बर की बाइकों पर कार्यवाही करते हुए सोमवार को 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 अवैध बाइकों को जब्त किया है साथ ही लावारिस व संदिग्धावस्था में मिली 5 बाइकों को भी जब्त किया गया है। जुरहरा थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में अवैध वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग रघुवीर सिंह के सुपरविजन एवं उप अधीक्षक कामां प्रदीप सिंह यादव के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना जुरहरा द्वारा कार्यवाही करते हुये सोमवार 14 मार्च को 11आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर बदलकर उपयोग में ली जा रही 11 मोटरसाईकिलों को जब्त किया गया है तथा अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही से भयभीत होकर अज्ञात आरोपियों द्वारा ग्राम सहसन में एक सरसों के खेत में छुपाई गई 5 मोटरसाईकिलें भी चोरी की होने का अंदेशा होने पर जप्त की गई हैं। आरोपियों के कब्जे से मिली मोटरसाईकिलों के सम्बन्ध में थाना जुरहरा मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जुरहरा थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को वे मय जाप्ता के अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे थे इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम जमालगढ हरियाणा से जुआ खेलकर कच्चे रास्ते से होते हुये कई व्यक्ति जुरहरा की ओर आ रहे हैं जिनके पास चोरी की खरीदी हुई मोटरसाईकिलें हैं इस सूचना पर चौमोरा पुलिया पर पहुंचकर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई तो कई व्यक्ति मोटरसाईकिलों के साथ आए और उनके कब्जे से मिली मोटरसाईकिलों के कागजात मांगे गये तो किसी भी व्यक्ति के पास कागजात नहीं पाये गये। मोटरसाईकिलों को चैक किया गया तो मोटरसाईकिलों पर लगी नम्बर प्लेट पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर को राजकॉप ऐप्प पर डालकर चैक किया गया तो नम्बर प्लेट के आधार पर आये चैसिस व इंजन नम्बर तथा मोटरसाईकिल पर अंकित चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर अलग-अलग पाये गये।

आरोपियों द्वारा चोरी की मोटरसाईकिलों को चोरी की जानते हुये अपने कब्जे में रखकर नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर को कूटरचित तरीके से बदलकर उपयोग में लेना पाए जाने पर मुलजिमान के कब्जे में मिली कुल 11 मोटरसाईकिलों को जप्त कर किया गया है तथा आरोपी जमशेद पुत्र इलाही जाति मेव उम्र 25 साल निवासी ग्राम बुरानी थाना पहाडी जिला भरतपुर, वाजिद पुत्र नसरू जाति मेव उम्र 28 साल निवासी ग्राम नगला डूबोकर थाना जुरहरा जिला भरतपुर, जाकर पुत्र अल्ली जाति मेव उम्र 50 साल निवासी ग्राम खेडली गुमानी थाना जुरहरा जिला भरतपुर, अजरूद्वीन पुत्र फिरोज खान जाति मेव उम्र 27 साल निवासी ग्राम नौगांवा थाना जुरहरा जिला भरतपुर, तैयब पुत्र आमीन जाति मेव उम्र 32 साल निवासी ग्राम गुण्डगांव थाना कामां जिला भरतपुर, आकिब पुत्र नसरू जाति मेव उम्र 24 साल निवासी ग्राम लहका कला थाना पुन्हाना हरियाणा, खूबी पुत्र सिराजुद्वीन जाति मेव निवासी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बदरपुर थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा, इसराईल पुत्र रूस्तम जाति मेव उम्र 30 साल निवासी ग्राम बमनवाडी थाना जुरहरा, सरफराज पुत्र हसन मौहम्मद जाति मेव उम्र 30 साल निवासी जाडोली थाना पुन्हाना हरियाणा, इरसाद पुत्र आमीन जाति मेव उम्र 22 साल निवासी ग्राम खेडला थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा, जिलसाद पुत्र खुर्शीद जाति मेव उम्र 22 साल निवासी ग्राम नई थाना बिछौर जिला नूंह मेवात को गिरफ्तार किया गया है।

थाना अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान अन्य मुखबीर से सूचना मिली कि अवैध वाहनों के खिलाफ हो रही कार्यवाही से भयभीत होकर अज्ञात व्यक्ति ग्राम सहसन के जंगल में एक सरसों के खेत में 5 मोटरसाईकिलों को छुपा गया है। इस पर रवाना मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर पांच मोटरसाईकिलें संदिग्ध अवस्था में मिली जिनके मालिकों की आसपास तलाश की गई तो कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया। जिनको चोरी की होने तथा किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त होने का अंदेशा होने से कब्जे में लिया गया है।

कौन-कौन रहे टीम में शामिल- जुरहरा थाना पुलिस के द्वारा अवैध मोटरसाइकिलों के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस टीम में जुरहरा थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा के अलावा कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, संतोष कुमार, दिनेश कुमार के अलावा सरकारी गाड़ी के चालक औमप्रकाश शामिल रहे।

Comments are closed.

You cannot copy content of this page