short poetry competition 2022
नई दिल्ली :(short poetry competition 2022) क्या आप देश भक्ति से संबंधित कविता लिखना पसंद करते हैं ? अगर हां, तो आपके लिए अच्छी संभावना है. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने देश के उन सभी कवियों से अपनी इस प्रतिभा का सदुपयोग दिल्ली स्थित नेशनल वार मेमोरियल की गाथा को बयां करने के लिए आमंत्रित किया है जो देशप्रेम की भावना वाली कविता की रचना करते हैं.
दरअसल इस वर्ष अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार नेशनल वार मेमोरियल के तीसरे वार्षिक समारोह का आयोजन करने जा रही है. इसके लिए स्वरचित देशभक्ति से ओतप्रोत छोटी कविता आप लिखकर भेज सकते हैं.
“शार्ट पोएट्री कंपटीशन ” के नाम से लांच की गई इस प्रतियोगिता में विजयी घोषित होने वाले कवि को डिजिटल सर्टिफिकेट और प्राइज दिए जाएंगे.
साथ ही इसे सूचना प्रसारण मंत्रालय की सोशल साइट पर फीचर भी किया जा सकता है .आप अपनी कविता ईमेल [email protected] पर 22 फरवरी 2022 तक भेज सकते हैं .
ध्यान रहे इस कविता के केंद्र बिंदु में हमारे बहादुर जवान और उनकी शौर्य गाथा ही रहने चाहिए.
आप अपनी कविता हिंदी या इंग्लिश दोनों में से किसी भी भाषा में भेज सकते हैं.
short poetry competition 2022 short poetry competition 2022 short poetry competition 2022