टैक्सी चालक पर चाकू से हमला बोलने वाली महिला मिश्र देश की रहने वाली : अदालत ने भेजा जेल

Font Size

गुरुग्राम :   थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम टीम द्वारा टैक्सी चालक पर चाकू से हमला करने की वारदात को अंजाम देने वाली महिला को  अदालत के आदेशा पर जेल भेजा गया. पुलिस के अनुसार उकर महिला मिश्र देश की रहने वाली है. महिला जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है. वह अभी तक इस घटना के बारे में कुछ भी बताने इनकार कर रही है जिससे पुलिस के लिए इस वारदात के पीछे की कारणों का खुलासा करना मुश्किल है.

गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन ने बताया कि टैक्सी चालक द्वारा महिला से कहा था कि “कहाँ जाना है” जिसके प्रतिउत्तर में महिला ने टैक्सी चालक पर किया था चाकू से वार, पुलिस पूछताछ में महिला ने पुलिस का नही किया सहयोग आगामी कार्यवाही करतर हुए माननीय अदालत के आदेशानुसार महिला को भेजा गया जेल।

मामले की ख़ास बातें :

▪️ दिनांक 15.02.2022 को थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम की पुलिस टीम को टेलिफोन के माध्यम से एक सूचना सिविल लाइन रोड पर पूर्व एक महिला ने एक व्यक्ति को चाकू मारने की वारदात को अंजाम देने के सम्बंध में प्राप्त हुई थी।

▪️पुलिस टीम तुरत घटना स्थल नजदीक राजीव चौक पर पहुँच गई जहां पर एक महिला आवेश में हाथापाई करती हुई मिली, जिस महिला को महिला पुलिसकर्मी की सहायता से काबू किया गया व पीड़ित युवक रघुराज को ईलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।

▪️ पीड़ित रघुराज से प्राप्त शिकायत पर थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपित महिला को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।

▪️पीड़िता को कल ही माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ हेतु एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपित महिला से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम रिहान उर्फ नूरु पुत्री अली मोहम्मद निवासी मिश्र देश बतलाया।

▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपित महिला से गहनता से पूछताछ की किन्तु आरोपित महिला ने पुलिस का कोई सहयोग नहीं किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपित महिला को आज अदालत के आदेशानुसार जेल भेजा गया है। अभियोग अनुसधानाधीन है।

You cannot copy content of this page