Font Size
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV-C52 ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, शार, श्रीहरिकोटा से 14 फरवरी, 2022 को 06:17 घंटे IST पर 529 किमी ऊंचाई की एक इच्छित सूर्य तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षा में पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS-04 को इंजेक्ट किया।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“पीएसएलवी सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई। ईओएस-4 उपग्रह से कृषि, वानिकी और बागान, मिट्टी में नमी और जल विज्ञान सहित बाढ़ के जोखिम वाले स्थानों का मानचित्र बनाने में सभी मौसमी परिस्थितियों में प्रासंगिक हाई रिजोल्यूशन इमेजेस प्राप्त होंगी।”
****
एमजे/एएम/एकेपी