फर्जकारी के मामले का आरोपी गिरफ्तार

Font Size

जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने फ़र्जकारी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09 मई 2021 को पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि ग्राम गांवडी में हिटाची कम्पनी की एटीएम मशीन से फर्जी एटीएम कार्डो के द्वारा पैसे निकाले जा रहे हैं तथा जाहुन के घर में भारी मात्रा में कूटरचित एटीएम कार्ड मिल सकते हैं।

उक्त सूचना पर तत्कालीन थानाधिकारी राजवीरसिंह मय जाप्ता के ग्राम गांवड़ी में स्थित हिटाची कम्पनी के एटीएम पर पहुंचे तो पुलिस को आता देख एक व्यक्ति गांव की ओर भाग गया। एटीएम मशीन में एक कैनरा बैंक का एटीएम तथा मशीन से निकले 4500/रूपये मिले। पुलिस द्वारा जाहुन के मकान पर दबिश दी . पुलिस को आता देख जाहुन पुत्र जाकिर जाति मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा हाथ में पकडी हुई एक थैली को फेंककर छत पर चढकर भागने में सफल हो गया।

जाहुन द्वारा फेंकी गई पोलोथीन की थैली को चैक किया तो उसमें से कैनरा बैंक के 71 एटीएम कार्ड बरामद हुए। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में थाना जुरहरा पर उक्त मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें एएसआई उदयसिंह द्वारा मामले की जांच के बाद नामजद आरोपी जाहुन उर्फ जाहुल पुत्र जाकिर जाति मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा को गिरफतार किया गया है।

You cannot copy content of this page