गुरुग्राम विवि. के छात्र कर सकेंगे फ्री ऑनलाइन डिस्टेंस कोर्स : अमेरिका की सैलर एकेडमी के साथ हुआ एमओयू

Font Size

गुरुग्राम 31 जनवरी :  गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने विश्वविख्यात अमेरिकन नॉन- प्रॉफिट मेकिंग फाउंडेशन सैलर एकेडमी के साथ एक एमओयू साइन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की अगुवाई में गुरुग्राम विवि के कुलसचिव डॉ. शशि भूषण भारती और सैलर एकेडमी के कार्यकारी निदेशक जेफरी डेविडसन द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत दोनों संस्थान मिलकर युवाओं को प्रशिक्षण देंगे।एमओयू का उद्देश्य गुरुग्राम विवि के छात्रों को डिग्री प्रोग्राम के साथ साथ इंडस्ट्री से जुड़ी मुफ्त स्किल ट्रेनिंग देना है, जिससे उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके। इस अनुबंध के अनुसार सैलर संस्था द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ऑनलाइन डिस्टेंस कोर्सेज निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा उनमें उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। इंडस्ट्री में किस सेक्टर में कैसे स्किल की जरूरत है, उसके मुताबिक इसके कार्यक्रम तैयार किए गए हैं।

छात्रों के लिए कंप्यूटर बेस्ड कोर्स , प्रबंधन कम्युनिकेशन, स्पोकन इंग्लिश , कम्युनिकेशन, व्यावसायिक विकास,टाइम मैनेजमेंट, प्रोफेशनल स्किल, डेवलपमेंट कोर्स, डिसीजन मेकिंग इंटरव्यू की तैयारी के ग्रुप डिस्कशन से जुड़े कोर्स सहित करीब 50 से 60 सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किये जायेंगे। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सेलर अकादमी से अपनी पसंद के अन्य कोर्सेज हेतु भी अनुरोध कर सकते है।

इस अवसर पर गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को अच्छी एजुकेशन के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त हो, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।अमेरिका की सेलर एकेडमी के साथ किया गया। यह एमओयू इस दिशा में उठाया गया एक कदम है।गुरुग्राम विश्वविद्यालय छात्रों के लिए वर्तमान में उपयोगी कोर्स शुरू कर रहा है। ताकि वे प्रोफेशनल कोर्स कर रोजगार हासिल कर सकें।

इस अवसर पर डॉ. अर्चना ठाकरान , डॉ. नवीन गोयल, डॉ. सुमन वशिष्ठ, डॉ. गायत्री रैना ,प्रो. एम.एस तुरान , डॉ. धीरेन्द्र कौशिक, डॉ.अमरजीत कौर मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page