आरपीएफ/आरपीएसएफ के 15 अधिकारियों व कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

Font Size

president police medal

आरपीएफ/आरपीएसएफ के कार्मिकों को विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया

उत्तर-पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) से सम्मानित

president police medal(president police medal) गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर, राष्ट्रपति ने आरपीएफ/आरपीएसएफ के निम्नलिखित कार्मिकों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक (पीएम) से सम्मानित किया है:

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम):

I. श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उत्तर-पूर्व रेलवे

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम):

1. श्री अजय कुमार शर्मा, सहायक कमांडेंट, 6 बटालियन आरपीएसएफ

2. श्री संजय सुरेश जोशी, सहायक सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण-पूर्व रेलवे

3. श्री जावेद मोकाशी, निरीक्षक/दक्षिण-पश्चिम रेलवे

4. श्री श्रवण कुमार, निरीक्षक, उत्तर रेलवे

5. श्री सरोज कुमार दुबे, निरीक्षक, जेजेआर आरपीएफ अकादमी, लखनऊ

6. श्री नरसिम्हा उडुगु, निरीक्षक/दक्षिण-मध्य रेलवे

7. श्री प्रबीर कुमार दास, निरीक्षक/पूर्वी रेलवे

8. श्री सुखवंत सिंह, उप-निरीक्षक, जेजेआर आरपीएफ अकादमी, लखनऊ

9. श्री ओमप्रकाश डागर, उप निरीक्षक, पश्चिम रेलवे

10. श्री के.एम.सुनील कुमार, उप-निरीक्षक/दक्षिण रेलवे

11. श्री सुप्रिय ठाकुर, सब-इंस्पेक्टर/पूर्वी रेलवे

12. श्री मस्तान वली शेख, सहायक उप-निरीक्षक / दक्षिण-मध्य रेलवे

13. श्री आदित्य प्रकाश सिंह, सहायक उप-निरीक्षक/उत्तर-पूर्व रेलवे

14. श्री कुणाल कर पुरकायस्थ, हेड कांस्टेबल, पूर्व रेलवे

15. श्री कैलाश चंद्र जोशी, रसोइया/उत्तर रेलवे।

 

president police medal president police medal president police medal 

You cannot copy content of this page