national voters day
गुरुग्राम:(national voters day) गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंगलवार 25 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर सेक्टर -51,गुरुग्राम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुरुग्राम विवि. के मा. कुलपति डॉ. दिनेश कुमार ने विवि के शिक्षकों, अधिकारियों और छात्रों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि आज हम 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत का मकसद ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है एवं मतदान के लिए प्रेरित करना है। जागरूक मतदाता सशक्त लोकतंत्र का प्रहरी है।मतदान हमारा अधिकार है और हमें इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए ।
कुलपति ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रत्येक नागरिक अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करें।साथ ही साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अधिक से अधिक मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए प्रेरित करें क्योंकि मतदान हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य है।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
national voters day national voters day national voters day