हरियाणा में 23 दिसंबर को 2.61 लाख लोगों ने कोविड का टीकाकरण कराया : स्वास्थ्य मंत्री

Font Size

-ये प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख के औसत टीकाकरण से एक लाख अधिक रहा

-आगामी 1 जनवरी, 2022 से दूसरी डोज़ न लगवाने वाले व्यक्ति को किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी

चंडीगढ़, 24 दिसम्बर :  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में गत 23 दिसंबर, 2021 को 2.61 लाख लोगों ने कोविड का टीकाकरण कराया जोकि प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख के औसत टीकाकरण से एक लाख अधिक है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार की घोषणा के बाद ऐसा हुआ है क्योंकि घोषणा के अनुसार आगामी 1 जनवरी, 2022 से दूसरी डोज़ न लगवाने वाले व्यक्ति को किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

श्री विज ने आज ट्वीट करके कहा कि “23 दिसंबर को 2.61 लाख लोगों ने टीकाकरण कराया। यह प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख के औसत टीकाकरण से एक लाख अधिक है। यह हरियाणा सरकार की घोषणा के बाद हुआ है कि 1 जनवरी के पश्चात्त किसी को भी किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि उसने टीकाकरण की दो डोज़ नहीं ली हो”।

उल्लेखनीय है कि अब तक हरियाणा में कोविड की कुल 32020519 डोज़ लगायी जा चुकी है जिनमें से पहली डोज़ 19293290 (94 प्रतिशत) औऱ दूसरी डोज़ 12727229 (62 प्रतिशत) है।

इसी प्रकार, गुरुग्राम में 4156149 लोगों को, फरीदाबाद में 2985904, हिसार में 1637563, सोनीपत में 1682247, करनाल में 1749155,
पानीपत में 1443643,पंचकुला में 851263, अंबाला में 1745421, सिरसा में 1390449, रोहतक में 1206644, यमुनानगर में 1380498, भिवानी में 1372760, कुरुक्षेत्र में 1057221, महिंदरगढ़ में 1021215, जींद में 1237465, रेवाड़ी में 1191303, झज्जर में 1188671, फतेहाबाद में 908679, कैथल में 1210411, पलवल में 1095230, चरखी दादरी में 699876 और नूंह में 808752 लोंगो ने वैक्सीनेशन करवाया है।

You cannot copy content of this page