नई दिल्ली : अरविन्द केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पेट्रोल की महंगाई से जनता को बड़ी राहत देने का फैस्ला लिया है. राज्य सरकार ने राजधानी में पेट्रोल पर VAT घटा कर यह राहत दी है. इस फैसले के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 8 रुपये तक सस्ता होगा. दिल्ली में यह 95.97 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. यह निर्णय आज आधी रात से लागू होंगे.
केजरीवाल कैबिनेट ने आज यह फैसला लिया. केबिनेट की बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से कम कर 19.40 फीसदी करने का निर्णय लिया गया.
उल्लेखनीय है कि लगभग 27 दिनों से सरकारी तेल कम्पनियाँ पेट्रोल और डीजल की कीमत नहीं बढ़ा रही है. पिछले के साल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछल देखने को मिले हैं . केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया था.
दिल्ली में अब तक पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है, लेकिन आज आधी रात से इसमें बड़ा फर्क पड़ेगा . पेट्रोल और डीजल सस्ते 8 रुपये सस्ते हो जायेंगे.