जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए जालूपुरा, जिला जयपुर उत्तर से चोरी हुए ट्रक को बरामद किया है। जुरहरा थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह विश्नोई के निर्देशन में लोकल एवं स्पेशल एक्ट तथा वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना जालुपुरा, जयपुर उत्तर से चोरी किए गये ट्रक को बरामद किया है।
जुरहरा थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 23.11.2021 को कन्ट्रोल रूम भरतपुर व कन्ट्रोल रूम जयपुर से जरिये मोबाईल फोन सूचना मिली कि थाना जालुपुरा जयपुर उत्तर क्षेत्र से एक ट्रक रजि. नं. आर.जे.14 जी.इ.3478 चोरी हुआ है जिसमें जी.पी.एस. सिस्टम लगा हुआ है जिसकी लॉकेशन थाना जुरहरा क्षेत्र में आ रही है।
इस पर कार्यवाही करते हुए जुरहरा पुलिस टीम के द्वारा ट्रक की तलाश की गई तो सोमका रोड पर सडक के किनारे उक्त ट्रक रजि. नं. आर.जे.14 जी.इ. 3478 खडा मिला। जिसकी सूचना जालुपुरा थाना को दी गई जहां से हरीसिंह ए.एस.आई. द्वारा जुरहरा आकर ट्रक को जप्त कर उपरोक्त ट्रक को अपने साथ थाना जालुपुरा जयपुर लेकर ले गए।
कौन-कौन रहे पुलिस टीम में शामिल ?
जालूपुरा जयपुर से चोरी हुए ट्रक को बरामद करने वाली पुलिस टीम में
जुरहरा थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, एएसआई मोहनसिंह, कांस्टेबल महाराज सिंह, मनीष कुमार, गजन सिंह शामिल रहे।