नई दिल्ली : हरियाणा के सोनीपत की रेसलर निशा दहिया और उसके भाई की हत्या को अंजाम देने के मामले में आरोपी कोच पवन और सचिन को अंततः गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. दोनों को दिल्ली के द्वारका इलाके से हिरासत में लिया गया है. आरोपी कोच पवन और सचिन इस घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार थे. सोनीपत पुलिस ने दोनों पर 1 लाख रु का इनाम घोषित किया था.
उल्लेखनीय है कि सोनीपत में एक पहलवान, उसकी मां और उसके भाई को गोली मार दी गई थी. गोली लगने से खिलाड़ी और उनके भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी मां अस्पताल में भर्ती है. बताया जाता है कि खिलाड़ी की मां धनपति की हालत भी गंभीर है. इलाज के लिए उन्हें रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है. लोगों को हतप्रभ करने वाली यह घटना जिला सोनीपत के गांव हलालपुर स्थित पहलवान सुशील कुमार रेसलिंग अकेडमी में हुई थी.