पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,516 नये मामले दर्ज

Font Size

-भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 110.79 करोड़ के पार

-पिछले 24 घंटों में 53.81 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं

-मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.26 प्रतिशत है

-भारत का सक्रिय केसलोड (1,37,416) 267 दिनों में न्यूनतम है

-साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर (1.10 प्रतिशत) पिछले 49 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,516 नये मामले दर्ज 2नई दिल्ली :  पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 53,81,889 लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 110.79 करोड़ (1,10,79,51,225) के पार पहुंच गया। इसे 1,13,18,816 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

 

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,80,018
दूसरी खुराक 93,07,096
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,73,522
दूसरी खुराक 1,61,23,036
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 42,92,51,634
दूसरी खुराक 16,30,73,557
45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 17,75,00,331
दूसरी खुराक 10,27,21,593
60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 11,12,54,170
दूसरी खुराक 6,99,66,268
योग 1,10,79,51,225

 

पिछले 24 घंटों में 13,155 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,14,080 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.26 प्रतिशत है।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001Q6XI.jpg?w=715&ssl=1

 

 

लगातार 138 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 12,516 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002BSWF.jpg?w=715&ssl=1

इस समय सक्रिय केसलोड 1,37,416 है, जो 267 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003F636.jpg?w=715&ssl=1

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,65,286 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 62.10 करोड़ से अधिक (62,10,67,350) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 1.10 प्रतिशत है, जो पिछले 49 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 1.07 प्रतिशत है। वह भी पिछले 39 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 74 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004IYVK.jpg?w=715&ssl=1

 

 

एमजी/एएम/एकेपी

(रिलीज़ आईडी: 1771115) आगंतुक पटल : 49

इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English Urdu Marathi Manipuri Gujarati Tamil Malayalam

 

You cannot copy content of this page