नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस सहित चार प्रमुख हस्तियों को पद्म विभूषण से सम्मानित किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया जबकि छन्नूलाल मिश्रा को यह अतिविशिष्ट सम्मान संगीत के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया. यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित की गई. इस अवसर पर उप राष्ट्रपति एम् वेंकैया नायडू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह , विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित सभी वरिष्ठ मंत्री एबा, अधिकारी मौजूद थे.
यह पुरस्कार पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की पत्नी लैला कबीर फर्नाडिस को, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली को जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पुत्री बांसुरी स्वराज को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार सौंपा. राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध संगीतकार व ठुमरी के मास्टर कहे जाने वाले पंडित छन्नूलाल मिश्रा को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया .
इनके लावा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस बार विभिन्न क्षेत्रों व राज्यों में अतुलनीय योगदान देने वाले 119 हस्पतियों को भी पद्म पुरस्कार से समानित किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बैडमिंटन खिलाड़ी @Pvsindhu1 को पद्म भूषण से सम्मानित किया
डॉ हिम्मत राम भांभू को पद्म श्री से सम्मानित किया गया
अभिनेत्री सरिता जोशी को पद्म श्री से सम्मानित किया गया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अदनान सामी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेत्री कंगना रनौत को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया