नई दिल्ली : 2 नवंबर 2021 को ग्लासगो, यूके में सीओपी26 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री माननीय श्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने महामारी के दौरान भारत और नेपाल के बीच उत्कृष्ट सहयोग, विशेष रूप से भारत से नेपाल को टीकों, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति तथा सीमाओं के दोनों तरफ माल के स्वतंत्र प्रवाह को सुनिश्चित करने में सहयोग का उल्लेख किया। दोनों नेता महामारी के हालात से बाहर निकलने की दिशा में मिलकर काम करने पर भी सहमत हुए।
जुलाई में देउबा के नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात थी। देउबा के कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी से उनकी टेलीफोन पर बातचीत हुई थी।