असम में भाजपा, बंगाल में टीएमसी और हिमाचल व राजस्थान में कांग्रेस विजयी

Font Size

नई दिल्ली। देश में हुए तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के परीणाम भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चौकाने वाले हैं. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में कांग्रेस ने भाजपा को पराजित किया जो पार्टी के लिए उत्साहवर्धक है. तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर कब्ज़ा जमाया  जबकि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने बिहार और असम में अपनी मजबूत पकड़ होना सिद्ध किया है।

 

चुनाव परिणाम बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के साथ सीधे मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर चौकाया है। बिहार में कांग्रेस अकेले लड़ी लेकिन जनता की पसंद नहीं बन पाई. यहाँ दो सीटों पर मुख्य मुकाबला जदयू और राजद के बीच ही रहा और दोनों सीटों पर जड़ यू को बढत मिली है।

 

राजस्थान में वल्लभनगर और धारियावाड़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने जीत हासिल की. वल्लभनगर से कांग्रेस के दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तिवत की पत्नी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तिवत विजयी हुई है.

 

हरियाणा में सत्ता में 7 साल से बैठी भाजपा को जेजेपी का साथ लेने से भी एक मात्र सीट ऐलनाबाद पर बड़ा झटका लगा है.यहाँ इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख अभय चौटाला ने एक बार फिर ऐलनाबाद सीट पर कब्ज़ा ज्कामा लिया है. यहाँ भाजपा-जेजेपी उम्मीदवार गोबिंद कांडा और कांग्रेस के पवन बेनीवाल उनके सामने थे. उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों के विरोध में जनवरी में अभय चौटाला ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. 2010 में वे यहाँ से उपचुनाव जीते थे. इसके बाद 2014 और 2019 के विधानभा चुनाव में भी विजयी हुए थे.

 

प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों – फतेहपुर, जुब्‍बल-कोटखाई और अर्की पर भी जीत दर्ज की हैअसम की पांच विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने तीन सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे थे और तीनों ही सीटें उसके ही खाते में आई हैं. वहीं उसकी सहयोगी UPPL ने दो सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) को मंगलवार को तीन विधानसभा सीटों पर जीत मिली.

 

कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को सिन्डगी सीट पर जीत दर्ज कर ली, जबकि हानगल में उसे कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस उपचुनाव को मुख्‍यमंत्री बासवराज बोम्‍मई के लिए पहली चुनावी परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है जिन्‍हों ने बीएस येदियुरप्‍पा की जगह राज्‍य की बागडोर संभाली थी.

 

दादरा और नगर हवेली के लोकसभा उपचुनाव में शिवसेना उम्मीदवार और दिवंगत मोहन डेलकर की विधवा कलावती डेलकर ने भाजपा प्रतिद्वंद्वी पर 50,000 से अधिक मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने मंगलवार को परिणाम की घोषणा के बाद लोगों को मोहन देलकर के प्रति सम्मान भाव रखने और उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया।

 

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा उपचुनाव में दिवंगत पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्‍नी प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध के हीरो व बीजेपी उम्‍मीदवार ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) कुशल ठाकुर को हरा दिया. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों – फतेहपुर, जुब्‍बल-कोटखाई और अर्की पर भी जीत दर्ज की . वहीं मध्‍यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार ज्ञानेश्‍वर पाटिल ने जीत दर्ज की. दादरा व नागर हवेली सीट शिवसेना के खाते में गई.

 

तेलंगाना में, भाजपा ने हुजूराबाद विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर अपनी बढ़त बनाए रखी है। आठवें दौर की मतगणना के अंत में भाजपा के एटाला राजेंदर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीआरएस के जी. श्रीनिवास यादव से 3,270 मतों से आगे चल रहे हैं।

You cannot copy content of this page