अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन ने किया रंगारंग दीपावली मिलन समारोह का आयोजन

Font Size

-सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही 250 अग्र परिवारों को किया गया सम्मानित

गुरूग्राम :  अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की जिला ईकाई द्वारा आयोजित दीपावली परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम में जहाँ एक और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं की तालियाँ बटोरी वहीँ समाज से जुङे 250 अग्र परिवारों को सम्मानित किया गया।
गत सायं वैश्य धर्मशाला सैक्टर 4 के हाॅल मे आयोजित अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की जिला ईकाई द्वारा आयोजित दीपावली परिवार मिलन समारोह मे समाज से जुङे विभिन्न परिवारो को सम्मान प्रतीक महाराजा अग्रसैन जी की प्रतिमा, अग्र चालीसा, पटका , कुलदेवी महालक्ष्मी जी का प्रसाद स्वरूप सिक्का तथा चन्दन तिलक लगाकर सम्मानित किया गया ।

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन ने किया रंगारंग दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 2आयोजन का शुभारम्भ महाराजा अग्रसैन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई इसमे अग्रवाल सम्मेलन संस्था से जुङे जिला संरक्षक माननीय ईश्वर मित्तल जी, अजय सिंघल जी, प्रदेश सचिव विकास गुप्ता जी, अशोक गुप्ता जी, उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार गजेन्द्र, हरियाणा अग्रवाल सम्मेलन के लीगल ऐङवाईजर और वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज गुप्ता, जिला अध्यक्ष सुन्दर दास अग्रवाल जी , युवा जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल , आर बी सिंगला जी , अमित गुप्ता जी और अन्य ने महाराजा अग्रसैन जी की आरती कर आयोजन का शुभारम्भ किया।

आयोजन मे फेङरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के निदेशक और HSIIDC हरियाणा सरकार के पूर्व निदेशक दीपक जैन , हरियाणा सरकार पर्यावरण संरक्षण संयोजक नवीन गोयल , भारत विकास परिषद सेअरूण अग्रवाल, अनिल बंसल, रिषी अग्रवाल, कल्पना चावला शाखा अध्यक्षा कुसुम गर्ग, एम एम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज गुप्ता जी, गगन गोयल जी, विनोद गुप्ता जी, विरेन्द्र मित्तल जी, नरेन्द्र मित्तल जी, सोहना से समाजसेवी भारती जैन जी समेत 250 अग्र परिवारो को अग्र सम्मान दिया गया । आयोजन की विशेष बात यह भी रही कि मंच पर कुर्सियां, गुलदस्ता और माला श्रंखला की जगह कार्यक्रम मे केवल परिवारो का मिलना, सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द और लजीज़ भोजन की व्यवस्था रही। जिसको उपस्थित समूह द्वारा सर्वञ सराहा गया।

मंच पर बच्चो की कई प्रस्तुतियों के साथ ही राधा कृष्णा, शिव पार्वती की झांकी के साथ नृत्य प्रस्तुति दी गई जिसने उपस्थित जनसमूह को काफी देर तक जोङे रखा। विषय प्रस्तावना युवा जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल ने दी तथा आयोजन उपरान्त जिला महामंञी अमित गुप्ता जी ने किया।

दीपावली आयोजन मे संस्था से जुङे सौरभ अग्रवाल जी, आशीष गुप्ता जी, हेमन्त गुप्ता जी, बी एल अग्ग्र्वाल जी , रितेश गर्ग जी, ङा एम एस गर्ग जी, रवि अग्रवाल सचिन मित्तल, सचिन गर्ग जी , संजीव सिंगला जी , शरद जिन्दल, शहरी अध्यक्ष अजय जैन जी, प्रिंस मंगला जी, विपुल गोयल जी, बबिता गुप्ता जी, आशा गोयल जी, प्रीती गुप्ता जी, कुसुम गुप्ता जी, अर्चना अग्रवाल जी, स्मिता मित्तल, अशोक बंसल जी और हरिओम गोयल जी का योगदान सराहनीय रहा।

You cannot copy content of this page