Font Size
नई दिल्ली : केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 423 करोड़ रुपये की लागत से एमके 54 टॉरपीडो और एक्सपेंडेबल (शैफ एंड फ्लेयर्स) की खरीद के लिए विदेशी सैन्य बिक्री (एफएमएस) के तहत दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को अमेरिकी सरकार के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह हथियार पी-8I एयरक्राफ्ट के अंग हैं जिसका उपयोग लंबी दूरी की समुद्री निगरानी, पनडुब्बी रोधी युद्ध और सरफेस-रोधी युद्ध (एएसवी) के लिए किया जाता है।