उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

Font Size

नई दिल्ली : उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. समझा जाता है कि उत्तराखंड के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से राज्य के हालात और खासकर सीमांकन क्षेत्र की स्थिति को लेकर चर्चा की.  उत्तराखंड ऐसा राज्य है जिससे लगता हुआ क्षेत्र दूसरे देशों  की सीमा के साथ है जहां अक्सर  सैनिकों की सुविधा बढ़ाने को लेकर और पड़ोसी देश की ओर से अनावश्यक होने वाले हस्तक्षेप की चर्चा रहती है.

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में हाल ही में लगातार दो मुख्यमंत्री बदले गए.  इसलिए राजनीतिक दृष्टि से भी भारतीय जनता पार्टी के लिए वह राज्य बहुत संवेदनशील हो चुका है.  दूसरी तरफ अगले वर्ष उत्तराखंड में भी विधानसभा का चुनाव होना संभावित है.  ऐसे में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की नजर उत्तराखंड पर लगी रहती है.  हाल ही में उत्तराखंड के कैबिनेट मिनिस्टर और एक विधायक ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसलिए राजनीतिक हलचल अभी से तेज हो चली है.

You cannot copy content of this page