नई दिल्ली। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि बिजली संयंत्रों की मांग को पूरा करने के लिए देश में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता है। बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका पूरी तरह गलत है।
श्री जोशी ने ट्विटर के माध्यम से जारी बयान में कहा है कि मैंने कोयला उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की।मैं सभी देशवासियों को आश्वासन देता हूं कि देश में बिजली आपूर्ति में बाधा आने का कोई खतरा नहीं है। @CoalIndiaHQ के पास 24 दिनों की कोयला मांग पूरा करने के लिए पर्याप्त 43 मिलियन टन कोल स्टॉक उपलब्ध है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि थर्मल पावर प्लांट्स का कोल स्टॉक प्रतिदिन कोयला आपूर्ति करके बढ़ाया जा रहा है। मानसून की वापसी के साथ कोल डिस्पैच में और बढ़ोत्तरी होगी, जिससे कोल स्टॉक बढ़ेगा।
मैं एक बार फिर से दोहराता हूं कि देश में पर्याप्त कोल स्टॉक है। भय पैदा करने वाली किसी भी अफवाह के बहकावे में नहीं आएं।