केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘दिल्ली हॉकी वीकेंड लीग’ का उद्घाटन किया

Font Size

केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने ‘दिल्ली हॉकी वीकेंड लीग’ का शुभारंभ किया, कहा- प्रतियोगिताओं से एथलीटों का मनोबल बढ़ता है

मुख्‍य अंश

  • हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक राज्य इस तरह के आयोजन करें, ताकि हॉकी को बढ़ावा दिया जा सके और युवा प्रतिभाओं को अपने कौशल को और निखारने का अवसर मिले: खेल मंत्री
  • ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली 36 टीमें और बाद के चरणों में अधिक टीमें भी भाग ले सकती हैं

नई दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होने वाली दिल्ली हॉकी वीकेंड लीग 2021-22 का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में पुरुष और महिला टीमों की सफलता ने भारत में हॉकी को एक खेल के रूप में नवजीवन दिया है। कार्यक्रम में अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और वह दिल्ली हॉकी को इस पहल के लिए बधाई देते हैं, इस तरह की पहल जमीनी स्तर पर अधिक प्रतिभाओं को शामिल करने में मदद करेगी। उन्‍होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विश्‍वस्‍तरीय उत्कृष्टता के लिए जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को प्रोत्‍साहन देना है। प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएं समान रूप से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये एथलीटों के मनोबल को बढ़ाते हैं। मंत्री महोदय ने कहा, “हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक राज्य इस तरह के आयोजन करें, ताकि हॉकी को बढ़ावा दिया जा सके और युवा प्रतिभाओं को अपने कौशल को और निखारने का अवसर मिले।”

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002874B.jpg?w=715&ssl=1

दिल्ली हॉकी महासंघ के सहयोग से भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) द्वारा आयोजित की जा रही इस हॉकी लीग में ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली कुल 36 टीमें होंगी और बाद के चरणों में अधिक टीमें भी भाग ले सकती हैं। यह प्रतिस्‍पर्धा आज से शुरू हो रही है और प्रत्‍येक सप्‍ताहांत पर 4 मैच खेले जाएंगे। लीग का पहला मैच दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज और फेथ क्लब (एक स्वतंत्र हॉकी क्लब) के बीच खेला गया।

You cannot copy content of this page