नई दिल्ली : एयर मार्शल संदीप सिंह एवीएसएम वीएम ने 1 अक्टूबर 2021 को वायुसेना के उप प्रमुख (वीसीएएस) के रूप में पदभार ग्रहण किया। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं, एयर मार्शल को दिसंबर 1983 में एक लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में कमीशन प्रदान किया गया था।
वायु अधिकारी एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट और एक क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं। उनके पास विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों पर अभियानगत और प्रायोगिक परीक्षण उड़ान का समृद्ध और विविध अनुभव है और उन्होंने लगभग 4400 घंटे की उड़ान भरी है।
भारतीय वायुसेना में अपनी लगभग अड़तीस वर्षों की सेवा के दौरान एयर मार्शल अनेक महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ प्रभारों पर रहे हैं। उन्होंने एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग इस्टैब्लिशमेंट, एक फ्रंटलाइन एयर बेस और एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन की कमान संभाली है।
उन्होंने वायु सेना के सहायक प्रमुख (योजना), मुख्यालय पूर्वी वायु कमान में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर तथा वायु मुख्यालय में वायुसेना उप प्रमुख की कमान संभाली हैं। वर्तमान नियुक्ति संभालने से पहले, उन्होंने एओसी-इन-सी दक्षिण पश्चिमी वायु कमान की ज़िम्मेदारी संभाली थी।
एयर मार्शल अति विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक प्राप्तकर्ता हैं।