बातचीत/संवाद हमेशा प्रजातंत्र का इंटिरियर पार्ट रहा है : गृह मंत्री

Font Size

पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार

किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होगी व न ही होने दी जाएगी

चण्डीगढ़, 7 सितंबर :  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बातचीत/संवाद हमेशा प्रजातंत्र का इंटिरियर पार्ट रहा है और किसानों से दो दौर की बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और उन्हें उम्मीद है कि किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होगी व न ही होने दी जाएगी।

श्री विज आज यहां सीरो सर्वे के तीसरे दौर की शुरूआत करने के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे। गृह मंत्री ने कहा कि हमने पर्याप्त संख्या में व्यवस्था कर रखी है और 40 कंपनियों को करनाल में तैनात किया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) श्री नवदीप सिंह विर्क को वहां पर उपस्थित रहने के आदेश दिए गए है और वे वहां पर रहकर स्वयं सुपरवाईज कर सारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

You cannot copy content of this page