नई दिल्ली। हरियाली तीज पर्व पर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इस प्लान के अनुसार दो दिन अन्य शहरों से आने वाले वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बाहरी वाहनों को प्रवेश मार्ग पर ही पुलिस द्वारा रोक दिया जाएगा। प्रवेश मार्ग पर बनीं स्थाई और अस्थाई पार्किंग स्थलों पर वाहनों को खड़ा करके ई रिक् शा से श्रद्धालु मंदिर तक पहुंच सकेंगे। ट्रैफिक प्लान का पालन कराने के लिए नगर के सभी प्रवेश मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
दरअसल हरियाली तीज पर पर दस अगस्त और 11 अगस्त को लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन दर्शन करने के लिए आएंगे। इसलिए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जिसमें छह मार्गों को प्रतिबंबधित कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है वृंदावन का दो दिन का ट्रैफिक प्लान –
प्रतिबंधित मार्ग
1- छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
2- मथुरा-वृदांवन मार्ग पर कळक पार्किंग से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
3- एक्सप्रेस वे से वृन्दावन आने वाले वाहन दरुख पार्किंग से आगे प्रतिबन्धित रहेंगे।
4- पानीघाट तिराहे से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
5- चौमुंडा कट से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
6- कैलाश नगर मोड़ से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
पार्किंग व्यवस्था
युमना एक्सप्रेस- वे से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क होंगे-
मंडी पार्किंग
दारुक पार्किंग
ळाउ मैदान पार्किंग
इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग
पशु पैठ पार्किंग (पानी गाँव तिराहा) इसमें सभी प्रकार के बड़े वाहन (बस, ट्रैक्टर ट्रॉली, आदि ) पार्क किये जायेंगे।
चौहान पार्किंग मथुरा की ओर से वृन्दावन को आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे—
कळक ग्राउंड पार्किंग
पागल बाबा ट्रस्ट की भूमि में पार्किंग (ग्राम धोरेरा)
छटीकरा से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें-
माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1(बड़े वाहन)
माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2
रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन)
मल्टीलेबल पार्किंग
अन्नपूर्णा पार्किंग
प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग
हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग ई-रिक्शा स्टैंड
अटल्ला चुंगी के पास बासुदेव पार्किंग
जादोन पार्किंग
डायवर्जन
यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए एनएच-2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतर कर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए एनएच-2 को जाएंगे।
इसी प्रकार एनएच-2 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे।