नई दिल्ली : वर्तमान समय में विदेशों में जारी तैनाती के अंतर्गत आईएनएस तबर ने 12 जुलाई 2021 को फ्रांस के पोर्ट ऑफ ब्रेस्ट में प्रवेश किया। पोर्ट में आगमन पर फ्रांसीसी नौसेना के एक सेरेमोनियल गार्ड द्वारा जहाज का स्वागत किया गया।
फ्रांस और मोनाको में भारत के राजदूत श्री जावेद अशरफ ने जहाज का दौरा किया और भारत की समुद्री सुरक्षा तथा मित्र देशों के साथ रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए जहाज के चालक दल की सराहना की।
कमांडिंग ऑफिसर ने भारतीय डिफेंस एडवाइज़र के साथ अटलांटिक मैरीटाइम रीजन (सीईसीएलएएनटी) के कमांडर वाइस एडमिरल ओलिवियर लेबास से प्रीफेक्चर मैरीटाइम फोर्ट, ब्रेस्ट में उनके मुख्यालय में मुलाकात की। नौसेना के रीति-रिवाजों के अनुसार, बैस्टिल दिवस (फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस) के अवसर पर जहाज को पूरे तौर पर तैयार किया गया था।
बंदरगाह से प्रस्थान करने पर, आईएनएस तबर फ्रांसीसी नौसेना के युद्धपोत एफएनएस एक्विटाइन के साथ समुद्री साझेदारी युद्धाभ्यास में भाग लेगा।
***