नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोशल मीडिया पर एन ई ई टी (NEET) यूजी 2021 की परीक्षा के संबंध में वायरल हो रही खबरों का खंडन किया है. एनटीए की ओर से जारी पब्लिक नोटिस में आगामी 5 सितंबर 2021 को एन ई ई टी (NEET) यूजी की परीक्षा आयोजित करने की किसी भी सूचना से पूरी तरह इनकार किया गया है।
एजेंसी ने जारी नोटिस में कहा है कि उनकी जानकारी में आया है कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है जिसमें आगामी 5 सितंबर 2021 को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित करने का दावा किया जा रहा है. एजेंसी ने कहा है कि यह पूरी तरह निराधार खबर है और अनधिकृत रूप से इस प्रकार की सूचना फैलाई जा रही है. इस प्रकार की सूचना को फैलाने में अवांछित तत्वों का हाथ है जो एन ई ई टी (NEET) यूजी 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भ्रमित करना चाहता है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिस में साफ किया गया है कि एजेंसी सभी संबंधित पक्षों से इस मामले पर विचार कर रही है. कोविड-19 महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा. इसलिए इस प्रकार की किसी भ्रामक खबरें से लोगों को बचने को आगाह किया गया है . एजेंसी ने केवल एनडीए की ओर से अधिकृत तौर पर उनकी वेबसाइट पर जारी नोटिस पर ही विश्वास करने को कहां है. सभी विद्यार्थियों से एनटीए की वेबसाइट के माध्यम से संपर्क में रहने को कहा गया है जिसके माध्यम से उन्हें इस परीक्षा के आयोजन से संबंधित उपयुक्त जानकारी दी जाएगी।