नयी दिल्ली : संयुक्त सचिव (खेल) ने 29 जून, 2021 और 2 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों के साथ प्रगति की समीक्षा करने के लिए बैठकें की हैं। बैठकों में राष्ट्रीय खेल महासंघों द्वारा खेल संहिता 2011 के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 4 फरवरी को हुई पिछली बैठक की अनुवर्ती कार्रवाई के रूप में, राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) द्वारा उनके गठन/उपनियमों में संशोधन करने के बारे में प्रगति की समीक्षा की गई।
मंत्रालय ने एनएसएफ की मान्यता को नवीनीकृत किया है ताकि आगामी ओलंपिक खेलों और पैरालंपिक खेलों सहित अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में हमारे खिलाड़ियों की भागीदारी किसी भी तरह से बाधित न हो और निर्धारित खेल आयोजन निर्बाध रूप से आयोजित किए जा सकें। एनएसएफ के प्रतिनिधियों को फिर से सूचित किया गया कि खेल संहिता के अनुपालन के मामले की दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा निगरानी की जा रही है और इसलिए खेल विभाग ने एनएसएफ को खेल संहिता के प्रावधानों के अनुपालन के संबंध में पाक्षिक आधार पर मंत्रालय को सूचना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ताकि दिल्ली उच्च न्यायालय को समय पर अवगत कराया जा सके। बैठक के दौरान अधिकांश एनएसएफ ने बताया कि उन्होंने संशोधन किए हैं और मंत्रालय को अपने संशोधित संविधान सौंप दिए हैं