प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 जुलाई को ‘डिजिटल इंडिया’ के लाभार्थियों के साथ बात करेंगे

Font Size

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 जुलाई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘डिजिटल इंडिया’ के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा ‘डिजिटल इंडिया’ के छह साल पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा 1 जुलाई, 2015 को ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था। ‘डिजिटल इंडिया’, न्यू इंडिया के सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक रहा है, जिसका लक्ष्य है – सेवाओं को सुलभ बनाना, सरकार को नागरिकों के करीब लाना, नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को सशक्त बनाना।

इस अवसर पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

You cannot copy content of this page