जिला के 91 प्रतिशत पुलिस कर्मियों को पहली व 67 प्रतिशत को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी

Font Size

– फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी के तहत लगाई गई है वैक्सीन

गुरुग्राम, 24 जून । कोरोना काल मे जिलावासियों को घर घर जाकर ऑक्सिजन की आपूर्ति कर जीवन दायनी की भूमिका निभाने वाली गुरुग्राम पुलिस बल के 91 प्रतिशत कर्मियों को पहली डोज़ का और 67 प्रतिशत को दूसरी डोज़ का टीका लगाया जा चुका है। फ्रंट लाइन वर्कर्स की श्रेणी में आने वाले पुलिस विभाग के सभी कर्मियों के लिए पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान 4 फरवरी से शुरू हुआ था ।

गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त श्री के.के राव ने सभी पुलिस कर्मियों की स्वेच्छा से टीकाकरण के लिए आगे आने की सराहना करते हुए कहा गुरुग्राम जिला में वर्तमान में 6850 पुलिस कर्मी सेवाएं दे रहे है। इसमें दोनों खुराक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियो की संख्या लगभग 67 प्रतिशत है क्योंकि पहली और दूसरी डोज के बीच 12 सप्ताह का अंतराल होना अनिवार्य है। वर्तमान मे इसमें से 6210 कर्मियों को पहली डोज़ व 4585 कर्मियों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर के समय एम्बुलेंस की कमी के बीच जिला में संक्रमित मरीजों को अस्पतालों और घर वापस लाने के लिए विभाग के वाहन निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे थे। इसके अलावा, पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी सुनिश्चित करके होम आइसोलेटेड मरीजों की जीवन रक्षा में भी काफी अहम किरदार निभाया है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के स्वास्थ्य तथा गृहमंत्री श्री अनिल विज ने 04 फरवरी को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रदेशभर में दूसरे चरण की शुरूआत गुरूग्राम से करते हुए पुलिस आयुक्त कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की थी। पुलिस कर्मियों में टीकाकरण के प्रति कोई झिझक ना रहे, इसके तहत उन्होंने सबसे पहले स्वयं कोरोना रोधी टीका लगवाकर सभी पुलिस कर्मियों को टीका लगवाने का संदेश दिया था। साथ ही इसके किसी प्रकार के दुष्परिणाम नही है।

You cannot copy content of this page