नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने के कारण आज सुबह एम्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया गया है । हालांकि डाक्टरों ने अभी तक कोई गंभीर परेशानी होने से इनकार किय है. बताया जात है कि अप्रैल महीने में निशंक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इस संक्रमण से बाहर आने के बाद एक बार फिर आज उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
खबर है कि डॉक्टरों ने निशंक का उपचार शुरू कर दिया है। एम्स के अधिकारी ने बताया है कि डाकटर निशंक की जांच कर रहे हैं. स्वास्थ्य को लेकर कोई अभी कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई है.
उल्लेखनीय है कि गत 21 अप्रैल को केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. उन्होंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया था। विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह से उनके घर पर ही उनका उपचार किया गया.इस दौरान भी वे काम करते रहे थे .