सेना के सर्विस पर्सनल को इलाज के लिए हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं, अब घर बैठे “सेहत ओपीडी ” पर मिलेगी स्पेशलिस्ट डाक्टरों की सुविधा

Font Size

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज , ‘Services e-Health Assistance & Teleconsultation’ यानी ‘SeHAT’ OPD पोर्टल का लोकार्पण डिजिटल माध्यम से किया. इसके माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से देश के किसी भी कोने में बैठे दूरदराज के क्षेत्रों के सर्विस पर्सनल अपना इलाज करवा सकेंगे. इससे एक तरफ अस्पतालों पर बोझ कम होगा जबकि रोगियों को ओपीडी सुविधा आसानी से प्राप्त हो सकेगी. इससे विशेषग्य डाक्टरों को जोड़ने की कोशिश होगी साथ ही रोगी को दवाइयां होम डिलीवरी करने की व्यवस्था की जायेगी.

इस अवसर पर रक्षा मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज, ‘Services e-Health Assistance & Teleconsultation’, यानी ‘SeHAT’ OPD पोर्टल का लोकार्पण करने के लिए, आप सभी के बीच उपस्थित होने पर मुझे बड़ी खुशी हो रही है। मैं इस पोर्टल को तैयार करने के लिए सभी को हार्दिक बधाई देता. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम जिस दौर से गुजर रहे हैं, निश्चित ही यह हम सबके लिए अप्रत्याशित और अभूतपूर्व रहा है। ऐसे कठिन समय के बारे में हमने नहीं सोचा था, पर साथ ही यह भी उतना ही सही है, कि इस दौरान जीवन के अनेक क्षेत्रों में हमने innovation, और development के नए तरीके खोजे हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि चिकित्सा का यह ऑनलाइन माध्यम, न केवल दूरदराज के क्षेत्रों तक भी व्यापक पहुंच, बल्कि contactless, और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करता है। इससे एक ओर हॉस्पिटल्स पर load कम होगा, और दूसरी ओर patients भी अधिक आसानी से कंसल्टेशन प्राप्त कर सकेंगे. इस पोर्टल के आने से ऐसी अनेक समस्याओं का एक साथ ही समाधान हुआ है। यह बहुत ही Critical time पर, service personnel के स्वास्थ्य के लिए उठाया गया बड़ा महत्त्वपूर्ण कदम है.  

राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसा कि आप-लोगों को भली-भांति मालूम है, Covid की यह wave न केवल अप्रत्याशित, बल्कि पहली की अपेक्षा अधिक खतरनाक भी थी। पर उसी अनुपात में ही, Covid के इस दूसरे दौर में भी रक्षा मंत्रालय ने बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं। इस ओर आप सबके सम्मिलित प्रयास बहुत सराहनीय हैं.

उन्होंने कहा कि आप लोगों को ज्ञात है, DRDO ने दिल्ली, लखनऊ, गाँधीनगर, वाराणसी समेत देश में कई जगहों पर Covid hospitals, और Oxygen Generation plants का निर्माण किया है। बड़े कम समय में तेजी से स्थापित किए गए ये hospitals, specialized medical assistance को बखूबी पूरा करते हैं. उन्होंने बल देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के स्तर पर भी, कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर रखते हुए, उच्चस्तरीय समितियों, मंत्री समूहों आदि के माध्यम से दवाइयों, ऑक्सीजन और अन्य उपकरणों की व्यवस्था को बेहतर करने का हमेशा प्रयास किया गया है, ताकि जन-जन की, अधिक से अधिक  मेडिकल जरूरतें पूरी हो सकें.

इस अवसर पर जे विपिन रावात, चीफ ओर डिफेंस स्टाफ, एडमिरल करमवीर सिंह, जे एन एम् नरवाने, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार, एयर मार्शल वी पी एस राणा और ले जे माधुरी कानितकर साहिट सेना के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी डिजिटल माध्यम से मौजूद थे.

You cannot copy content of this page