जुरहरा अस्पताल का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: भरतपुर सांसद रंजीता कोली बुधवार को राजकीय किरोड़ीलाल स्वर्णकार अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए जुरहरा पहुंची जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना महामारी से बचाव व आमजन को जागरूक करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा सांसद ने कस्बे के सैनी मौहल्ले के निकट जुरहरा-अमरूका रोड पर हो रहे जलभराव के प्रति भी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर से मिलकर जल्द से जल्द उक्त समस्या का निराकरण कराने की बात कही।
भारतीय जनता पार्टी जुरहरा मंडल अध्यक्ष गजराज आर्य ने बताया कि शनिवार की दोपहर को भरतपुर सांसद रंजीता कोली जुरहरा पहुंची जहां कस्बे के रेस्ट हाउस पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए उनका स्वागत व सत्कार किया गया।
वहीं भरतपुर सांसद ने कस्बे के राजकीय किरोड़ीलाल स्वर्णकार अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल स्टाफ को कोरोना महामारी के प्रति सजग रहकर काम करने व आमजन को इस बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जुरहरा से सोमका जाते समय जुरहरा-अमरूका मुख्य रोड पर कस्बे के सैनी मौहल्ले के निकट लंबे अरसे से जलभराव के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जिला कलेक्टर से मिलकर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण कराने की बात कही।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष याकूब खान, मण्ड़ल अध्यक्ष गजराज आर्य, जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा पहाड़ी, विनोद मानवी, फंटूलाल, मौजूद रहे।