Font Size
नई दिल्ली : विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 24 मई से 28 तक अमेरिका का दौरा करेंगे . यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विट कर दी है. समझा जाता है कि विदेश मंत्री इस दौरान दोनों देशों के बीच पिछले वर्षों में कई क्षेत्रों में हुए समझौते की प्रगति की समीक्षा करेंगे. साथ ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बिडेन प्रशासन के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा करेंगे. हाल ही में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बढे तनाव व युद्ध को लेकर भी चर्चा होगी जबकि हिन्द महासागर में चीन की चुनौती को लेकर भी विचार विमर्श होने के आसार हैं. चर्चा यह है कि कोरोना वैक्सीन के पेटेंट को दूसरी कंपनियों के लिए भी खोलने का मुद्दा भी एजेंडा में शामिल किया जा सकता है.