वैक्सीन, मास्क और उचित शारीरिक दूरी है कोरोना से बचाव का कारगर हथियार
भिवानी। कोरोना से जंग में इंसानी जिंदगी की विजय तभी होगी जब हम खुद के साथ दूसरों का भी ख्याल रखेंगे ।कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। मगर इसके लिए पंजीकरण सरकारी पोर्टल कोविन पर ही कराएं। टीकाकरण के लिए फर्जी संदेशों पर दिए गए लिंक का इस्तेमाल न करें।
उक्त शब्द भाजपा नेता रीतिक वधवा ने आज यहां कहे । उन्होंने कहा कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी। अपने हाथों को दिन में पांच से छः बार साबुन से धोएं। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। किसी भी प्रकार के भ्रम व अफ़वाह से बचें, कोरोना का टीका जरूर लगवाएं, मगर इसके लिए पंजीकरण सरकारी पोर्टल कोविन पर ही कराएं। टीकाकरण के लिए फर्जी संदेशों पर दिए गए लिंक का इस्तेमाल न करें। दरअसल, इस समय फर्जी कोविड-19 टीका पंजीकरण एसएमएस भेजकर उपयोगकर्ता के एंड्रॉयड फोन में सेंध लगाई जा रही है और यूजर्स के डाटा तक पहुंच बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि फर्जी कोविड-19 टीका पंजीकरण एसएमएस भेज उपयोगकर्ता के फोन में सेंध लगाई जा रही है। ऐसे नुकसानदेह एसएमएस के पांच प्रकारों का पता चला है। इनसे बचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है उनको कोरोना इंफेक्शन होने की दर सिर्फ 0.03% है, व इससे शरीर पर द्वितीय चरण के कोविड-19 का असर भी कम होता है।
इसलिए केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा यह वैक्सीन निशुल्क लगाई जा रही है। उसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं। भाजपा नेता रीतिक वधवा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएं, मगर इसके लिए पंजीकरण सरकारी पोर्टल कोविन पर ही कराएं ! टीकाकरण के लिए सरकारी पोर्टल पर ही पंजीकरण कराएं, फर्जी संदेशों पर दिए गए लिंक से बचें।