गुरुग्राम में गंभीर कोविड मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाने और बेड दिलवाने के लिये नई व्यवस्था

Font Size

गुरुग्राम : गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गंभीर कोविड मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाने और बेड दिलवाने के लिये नई व्यवस्था की है।

  • इसके लिये covidggn.com पोर्टल पर जाकर ‘रजिस्टर फॉर हॉस्पिटल बेड’ के नीचे लिखे ‘रिक्वेस्ट नाव’ पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद एक प्रोफॉर्मा खुलेगा जिसमें मरीज की डिटेल भरी जाएगी
  • रिक्वेस्ट मिलने पर गुरुग्राम जिला प्रशासन ऐसे सभी मरीजों की सूची बनाएगा
  • सूची में दर्ज मरीजों की डिटेल को चिकित्सकों की टीम देखेगी
  • उसके बाद गंभीर मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाने की व्यवस्था की जाएगी
  • गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने आश्वस्त किया है कि ज़िला के सीरियस कोविड मरीजों को तत्काल अस्पताल में दाखिल करवाकर उनका उपचार शुरू करवाया जाएगा।
  • यदि गुरुग्राम ज़िला के मरीज को अस्पताल में दाखिल कर के उपचार की आवश्यकता है तो उसे अस्पताल में बेड जरूर मिलना चाहिये, ऐसी व्यवस्था गुरुग्राम जिला प्रशासन कर रहा है।
  • गुरुग्राम ज़िला प्रशासन की टीम इस कार्य मे तत्परता से लगी हुई है। इसे उच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
गुरुग्राम में गंभीर कोविड मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाने और बेड दिलवाने के लिये नई व्यवस्था 2

You cannot copy content of this page