रॉक फोर्ड सीनियर सेकेंडरी को सर्वश्रेष्ठ स्कूल का ख़िताब

Font Size

13-dec-3bदो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 

गुरुग्राम : सुरुचि साहित्य कला परिवार की ओर से आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में रॉक फोर्ड कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुग्राम के बच्चों ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी  कलात्मक श्रेष्ठता का परिचय दिया. इस प्रतोयोगिता का आयोजन गुरुग्राम के सेक्टर 13-dec-4b4 स्थित सीसीए स्कूल में किया गया.चित्र कला प्रतियोगिता में  कक्षा 11वीं के छात्र नवीन को प्रथम व निखिल व सुधांशु को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जबकि ओवरआल प्रदर्शन के लिए  रॉक फोर्ड कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुग्राम को सर्वश्रेष्ठ स्कूल के पुरस्कार से नवाजा गया.

13-dec-6b

इस इंटर स्कूल प्रतियोगिता में एकल नृत्य में दक्ष ने द्वितीय व खुशबु ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया. यह सिलसिला लगातार चलता रहा और आगे एकल गायन प्रतियोगिता में इसी स्कूल की छात्रा मनाली ने प्रथम पुरस्कार पर कब्ज़ा जमा कर अपने स्कूल का नाम रौशन किया. दर्शकों ने उसके गायन को खूब सराहा.

 

दूसरी तरफ ब्ल्यू13-dec-1b बेल्स माडल स्कूल सेक्टर 4 में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में रॉक फोर्ड कान्वेंट की छात्रा भारती व शीतल ने प्रथम पुरस्कार और शील्ड अपने स्कूल के नाम किया.

 

इसी तरह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पलक ने भी प्रथम स्थान हासिल कर अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया. स्कूल के छात्र गुलशन ने क्ले माडलिंग में सांत्वना पुरस्कार अपने नाम किया.13-dec-8b

 

इन सभी प्रतियोगिताओं में अधिकतर बच्चों द्वारा विभिन्न श्रेणियों में अपनी दक्षता का परिचय दिया जाना उनके स्कूल के लिए भी बेहतर रहा और इसलिए ही सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताव भी रॉक फोर्ड कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुग्राम के नाम ही रहा.

 

इस सराहनीय उपलब्धियों के लिए स्कूल के निदेशक मुकेश डागर ने सभी बच्चों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी अपने लक्ष्य के प्रति लगनशील रहने की प्रेरणा दी.

You cannot copy content of this page