एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा ने एयर ऑफिसर इंचार्ज (प्रशासन) का पदभार संभाला

Font Size

नई दिल्ली : एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा, विशिष्ट सेवा मेडल ने एयर ऑफिसर इंचार्ज (प्रशासन) के रूप में पदभार संभाला। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के पूर्व छात्र एयर मार्शल को दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना की प्रशासन शाखा में कमीशन किया गया था।

37 वर्षों से अधिक के करियर में एयर मार्शल कई प्रतिष्ठित कमान और स्टाफ नियुक्तियों पर काबिज रहे हैं।

वायु अधिकारी ने प्रिंसिपल डायरेक्टर एयर फ़ोर्स वर्क्स, एयर फोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज के कमांडेंट, प्रशिक्षण कमान में सीनियर ऑफिसर इंचार्ज प्रशासन एवं असिस्टेंट, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (एयर फोर्स वर्क्स) के रूप में कार्य किया है। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले वह वायु सेना मुख्यालय, नई दिल्ली में महानिदेशक (प्रशासन) थे।

एयर मार्शल एक कैट आई फाइटर कंट्रोलर हैं और उन्हें भारतीय सैन्य सलाहकार दल (आईएमएटी) के एयर एडवाइजर और डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज (डीएसएससीएससी), लुसाका, जाम्बिया में प्रशिक्षक की हैसियत से जाम्बिया में तैनात किया गया था।

उनकी विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी 2014 को विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था।

You cannot copy content of this page