भारतीय रेल, चौरी चौरा एक्सप्रेस को अब LHB कोचेस के साथ चलाएगी

Font Size

नई दिल्ली। आजादी के लिये किये गये असहयोग आंदोलन की चर्चित चौरी चौरा घटना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में, भारतीय रेल आज से चौरी चौरा एक्सप्रेस को LHB कोचेस के साथ चलाएगी। यह घोषणा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की।

श्री गोयल ने ट्वीट कर बताया है कि चौरी चौरा कांड को यादगार बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने चौरी चौरा एक्सप्रेस को भी सुविधजनक बनाने का निर्णय लिया है। इसमें अब आधुनिक सुविधायुक्त एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इससे इस ट्रेन के यात्रियों का सफर अब अधिक सुरक्षित, और सुविधाजनक बनेगा। आजादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले इस इलाके के लिए और भी सुविधाएं दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि चौरी चौरा की घटना सिर्फ एक थाने में आग लगा देने की घटना नहीं थी, बल्कि इसका संदेश बहुत बड़ा था। आग सिर्फ थाने में नहीं लगी थी, आग जन-जन के मन में लगी थी। यह देश के सामान्य मानवी का स्वत: स्फूर्त संग्राम था। इस इलाके के लोगों ने देश में आजादी को अलख जगाई थी।

You cannot copy content of this page