नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज सुबह 11 बजे लोकसभा में वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश करेंगी। खबर है कि वे नार्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय पहुंच चुकी हैं।
वित्त मंत्री पहली बार डिजिटल बजट पेश करेंगी। इस बार बजट कक पेपरलेस तैयार किया गया है। सभी सांसदों को भी टैब दिए जाएंगे जिसमें बजट की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसका सीधा प्रसारण भी दूरदर्शन और लोकसभा व राज्य सभा टीवी पर किया जाएगा।
यह इस दशक का पहला आम बजट होगा जिसे डिजिटल रुप में पेश किया जाएगा. इस बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और रोज़गार देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार कई घोषणाएं कर सकती है।
परंपरा के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की प्रति लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगी और उनसे बजट पेश करने की अनुमति लेंगी। उसके बाद संसद भवन पहुंचेंगी जहां केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी और बजट को मंजूरी दी जाएगी। उसके बाद लोकसभा में पेश किया जाएगा।