नेहरू युवा केंद्र गुड़गांव में दो दिवसीय जिला युवा संसद प्रतियोगिता संपन्न

Font Size

गुरूग्राम, 29 दिसंबर। नेहरू युवा केंद्र गुरुग्राम में दो दिवसीय ऑनलाइन जिला युवा संसद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। यह ऑनलाइन प्रतियोगिता 28 दिसंबर को शुरू की गई थी जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। 

इस प्रतियोगिता में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 भारत में शिक्षा में परिवर्तन लाएगी‘, ‘उन्नत भारत अभियान‘ – ‘समुदाय की शक्ति को बढ़ावा देने और उनके उत्थान के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना‘ , ‘नए परिदृश्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना तथा शून्य बजट  वाली प्राकृतिक खेती किसानों के लिए एक वरदान‘ जैसे विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। 

नेहरू युवा केंद्र गुड़गांव में दो दिवसीय जिला युवा संसद प्रतियोगिता संपन्न 2

जिला युवा अधिकारी कृष्ण लाल पारचा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नेहरू युवा केंद्र गुरुग्राम के साथ जिला नेहरू युवा केंद्र महेंद्रगढ़, जिला रेवाड़ी, जिला नूह मेवात एवं चरखी दादरी के युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें शिवांगी भारद्वाज गुरूग्राम नेहरू युवा केंद्र से प्रथम व सुगंध दूसरे स्थान पर रही। नुंह से प्रथम आदिल व दूसरे स्थान पर अल्ताफ रहे। रेवाड़ी से निखिल कौशिक नेहरू युवा केंद्र प्रथम रहे व अनुज यादव दूसरे स्थान पर रहे। नारनौल से कीर्ति यादव नेहरू युवा केंद्र प्रथम रही व  अमित सिवान दूसरे नंबर पर रहे। चरखी दादरी से नौरंग सैनी प्रथम रहे व  सोनिया देवी दूसरे स्थान पर रही। युवा संसद के प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल में  डॉ ललिता गौड़, डॉ कौशल कुमारी, अजय कुमार, स्वाति हुड्डा, डॉ रितु  तोमर राठी द्वारा किया गया ।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एक से सात जनवरी 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। इस वेबिनार में नारनौल नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी महेंद्र कुमार नायक, चरखी दादरी भिवानी नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आर के सोनी, रेवाड़ी नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल उपस्थित रहे। लेखाकार साईका खातून, पंकज घटाडा,ममता धवन , रामधार ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।

You cannot copy content of this page