पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र भौण्डसी में होगा भव्य दीक्षान्त समारोह का आयोजन आज , डीजीपी मनोज यादव होंगे मुख्य अतिथि

Font Size

गुरुग्राम : पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र भौण्डसी के पासिंग आऊट परेड ग्राउण्ड में 19 दिसम्बर को रैैक्रूट बेसिक कोर्स बैच न0 88 के दीक्षान्त समारोह में पुलिस महानिदेशक हरियाणा, मनोज यादव ,मुख्य अतिथि होंगे। पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र भौण्डसी तथा हरियाणा पुलिस एकादमी मधुबन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुल 443 महिला व पुरूष रैक्रूट सिपाहियों का संयुक्त दीक्षान्त समारोह होगा। इसमें हरियाणा पुलिसअकादमी मधुबन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 98 महिला रैक्रूट सिपाही तथा आर0टी0सी0 भौण्डसी के 345 पुरूष रैक्रूट सिपाही पारगंत होकर देश सेवा के लिए समर्पित होने जा रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान कुछ जवानों ने अतुल्य कैशल का प्रदर्शन किया। जिसमें गांव हाडवा जिला जीन्द की अर्थषास्त्र में स्नातकोतर महिला सिपाही नीतू देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, परेड कमाण्डर अकिंता कुमारी जो गांव भैसरू खुर्द जिला रोहतक की निवासी है ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा गाँव अलाउदीनपुर जिला भिवानी की बी-टैक बेटी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रैैक्रूट बेसिक कोर्स बैच न0 88 द्वारा शानदार परेड व मार्च पास्ट किया जायेगा।

▪️इसअवसर पर मनोज यादव कर्तव्य की बलिबेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले कर्तव्य परायण गांव छांयसा जिला फरीदाबाद निवासी स्व0 मुख्य सिपाही सुरेश कुमार की पत्नी गीता देवी को एच0डी0एफ0सी0 बैंक की तरफ से दी जाने वाली 50 लाख रूपये की सहायता चैक प्रदान करेगें।

▪️इस अवसर पर चारू बाली, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आई0आर0बी0, भौण्डसी, हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान केन्द्र भौण्डसी के महानिरीक्षक योगेन्द्र नेहरा, नाजनीन भसीन प्रवर पुलिस अधीक्षक, आर0टी0सी0 भौण्डसी के अलावा हरियाणा पुलिस के अन्य वरिष्टअधिकारियों की उपस्थिति की शैभासान होगी।
▪️
इन परिक्षरणार्थीओ को सी0आर0पी0सी0, आई0पी0सी0, स्थानीय एंव विशेष कानून, कम्पयुटर, चुनावडयुटी के साथ-2 हथियारो व बिना हथियारों आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, बेतार यन्त्रों के बारे में जानकारी, फायरफाइटिंग, भीड़ प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्साऔरप्राकृतिक आपदा-प्रबंधन का भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है साथ ही इन्हें योगा, स्मार्टपुलिसिंग, कम्युनिटीपुलिसिंग, मानवअधिकार, लिंगभेद तथा मानव व्यवहार का माॅडल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है।इस बैच मेंउच्च शिक्षित युवा भर्ती हुए है।जिनमें से उच्च शिक्षित है:- MA- 37, MSC-17, M.Com-. 13 इसके अलावा B.Tech, M.Tech, MCA, MBA, BCA, B.sc, B.com तस्थ 145 प्रशिक्षाणार्थी 12वीं पास और मात्र 05 प्रशिक्षाणार्थी ही दसवीं पास है। जो अब पूर्ण रूप से नागरिक हितैषी पुलिस के रूप में समाज सेवा करेंगे।

You cannot copy content of this page