बदायूं, 25 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में आज सुबह मार्निंग वॉक पर निकले पांच युवकों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया जिसके चलते हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में आसपास गांव के लोग हाईवे पर आ गए और जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार वजरीगंज थाना क्षेत्र में मुरादाबाद बिसौली रोड गांव कुनार सामने रविवार को गांव के ही युवक मार्निग वॉक करने के बाद सड़क किनारे व्यायाम कर रहे थे। जब रह हादसा हुआ। युवक फोर्स में भर्ती होने की तैयारी में हर रोज इस मार्ग पर दौड़ लगाते हैं फिर व्यायाम करते।
हादसा रविवार सुबह 5.30 बजे उस समय हुआ जब वजरीगंज थाने के कुनार गांव निवासी निवासी देव 16 वर्ष पुत्र, योगेंद्र 18 वर्ष, राहुल 20 वर्ष, सचिन 19 वर्ष, जुगन 18 वर्ष पांचों युवक मुरादाबाद बिसौली हाईवे पर व्यायाम कर रहे थे। इसी बीच बदायूं की तरफ से वजीरगंज जा रही बेकाबू कार चालक ने पांच युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खंतीं में जा घुसी।
हादसे में तीन युवकों योगेंद्र, सचिन, जुगन की मौके पर मौत हो गई जबिक देव और राहुल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां सेअलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसे से नाराज गांव कुनार के ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। मांग थी कि कार चालक को गिरप्तार किया जाए साथ में मुआवजा दिया जाए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि वजरीगुज थाना पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। कार जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।