गुरुग्राम ,11अक्टूबर : प्रताप नगर कॉलोनी के मेहंदी पार्क में कॉलोनी की वर्षों पुरानी मांग मोहित मदन लाल ग्रोवर ने मेहंदी पार्क के जीर्णोद्धार के साथ पूरी की, क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि इस पार्क में रेलिंग नहीं होने की वजह से पेड़ पौधे सुरक्षित नहीं थे। इस समस्या को क्षेत्र के कुछ लोगों ने जब समाजसेवी मोहित मदन लाल ग्रोवर के सामने रखी तो उन्होंने तत्काल अपने निजी कोष से पार्क में रेलिंग लगवाने के साथ-साथ अन्य मरम्मत के कार्य करवाएं जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है। रविवार को मेहंदी पार्क में रेलिंग लगवाने और मरम्मत कार्य करवाने पर स्थानीय निवासियों ने मोहित मदनलाल ग्रोवर को सम्मानित किया और सभी सामाजिक कार्यों में सभी परिस्थितियों में उनके साथ खड़े रहने की बातें की।
इस मौके पर मोहित मदन लाल ग्रोवर ने कहा कि क्षेत्रवासियों का ही आशीर्वाद है कि वह इस लायक हैं कि पार्क का जीर्णोद्धार करा रहे हैं।
क्षेत्र के लोगों का इसी तरह प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पूरे गुरुग्राम के लोगों को किसी भी समस्या से कभी भी जूझना नहीं पड़ेगा, मोहित ग्रोवर ने कहा कि उनका उद्देश्य है गुरुग्राम वासियों का हर सपना साकार करने का।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील भी की है कि किसी भी तरह की क्षेत्रीय समस्या से जूझ रहे लोग बेझिझक उनसे मिलें और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखें जिससे कि वह प्रशासनिक और निजी तौर पर समस्याओं का निदान कराने में अपना पूर्ण योगदान देने में सफलता पा सकें। इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों में प्रताप नगर आरडब्लूए के प्रधान रवि मनोचा, सुभाष सरदाना, रमेश चुटानी, जगदीश चुटानी, प्रेम, वकील तिलक वर्मा, मास्टर किशन, सुभाष नागपाल, एसपी ढल, वैभव गेरा, महिला मंडल से सुमन अनेजा, सीमा मनोचा, शकुन्तला चुटानी, आशा जी के अलावा दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।