अगस्त में भारत में 2.39 करोड़ कोविड जांच हुई : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री

Font Size


नयी दिल्ली, 20 सितंबर । सरकार ने रविवार को बताया कि अगस्त माह में देश में 2.39 करोड़ कोविड जांच हुईं जिनमें से 1.24 करोड़ जांच रैपिड एंटीजन किट के जरिये हुईं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि 18 सितंबर तक देश भर में 6,17,33,533 जांच की जा चुकी थीं।

उन्होंने बताया कि अगस्त में 2,39,66,859 जांच की गईं वहीं जुलाई में 1,05,32,288 जांच, जून में 49,93,422 जांच, मई में 29,37,284 जांच, अप्रैल 8,64,517 जांच और मार्च में 33,330 जांच की गईं।

चौबे ने बताया कि मार्च में केवल आरटी-पीसीआर जांच केंद्र ही उपलब्ध थे। लेकिन बाद में आईसीएमआर से मंजूरी प्राप्त ‘कॉट्रिज’ आधारित जांच की सुविधा भी उपलब्ध हो गई।

उन्होंने बताया कि जून माह में आईसीएमआर ने जांच के लिए रैपिड एंटिजन किट को मंजूरी दे दी।

चौबे के अनुसार, अगस्त माह में रैपिड एंटीजन किट से 1,24,17,396 कोविड-19 जांच की गईं।

You cannot copy content of this page