कब्जे से 5 मोबाइल व एक वैगनआर कार भी जप्त
जुरहरा थाने के कांस्टेबल अजय कुमार से ठगी करने की फिराक में थे आरोपी
जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: ओएलएक्स के जरिए क्षेत्र में हो रही ठगी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर रात्रि स्थानीय थाना पुलिस ने एसआई महेंद्र शर्मा थाना कामां हाल कैंप थाना जुरहरा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए जुरहरा थाने के कांस्टेबल अजय कुमार से गाड़ी बेचने के नाम पर ठगी की फिराक में घूम रहे तीन ओएलएक्स ऑनलाइन ठगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 5 मोबाइल व एक वैगनआर कार को भी जप्त किया है।
स्थानीय थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने के एक कांस्टेबल के पास शनिवार को एक व्हाट्सएप नंबर से सस्ते दामों में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बेचने के लिए एक मैसेज आया और ठगों के द्वारा ₹170000 में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को बेचने की बात कही गई जिस पर कांस्टेबल द्वारा ₹2000 ठगों द्वारा बताए गए खाते में डाल दिए लेकिन कांस्टेबल को शक होने पर उसने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जिस पर एसआई महेंद्र शर्मा थाना कामां हाल कैंप थाना जुरहरा के द्वारा टीम गठित करते हुए शनिवार की देर रात्रि को जाल बिछाते हुए तीन ओएलएक्स ठगी के आरोपियों लुकमान पुत्र सकरू जाति मेव निवासी ग्राम समधारा थाना जुरहरा, इकबाल पुत्र इब्राहिम जाति मेव निवासी ग्राम सामदीका थाना जुरहरा, अरबाज पुत्र हफीज जाति मेव निवासी ग्राम फतेहपुर थाना पहाड़ी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 मोबाइल, एक सफेद रंग की वैगनआर गाड़ी को भी जब्त किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य ठगी की वारदातों के खुलने की भी संभावना व्यक्त की गई है।
गौरतलब है कि जुरहरा थाना क्षेत्र के दर्जनभर गांवों के युवक ओएलएक्स के जरिए सस्ते दामों में पुरानी गाड़ी बेचने के नाम पर लोगों को फंसाकर लाखों रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा कोई सार्थक कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाने से ठगी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं क्षेत्र के कुछ युवा आपराधिक रास्ते की ओर कदम बढ़ा कर अपने भविष्य को अंधकारमय बना रहे हैं।