देश में कोरोना के मामले 42 लाख पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,802 नए केस, गुरुग्राम् में रविवार को 306 नए मामले

Font Size

नई दिल्ली, 07 सितम्बर । भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सितंबर माह की शुरुआत में कोरोना वायरस और भी कहर मचा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 90 हजार से अधिक केस सामने आए, जिससे कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा 42 लाख पार कर गया है। इसके अलावा, कोरोना से मौतों की संख्या भी 71,642 पहुंच चुकी है। दूसरी तरफ गुरुग्राम् में रविवार को 306 नए मामले आये जबकि 140 लोग ठीक हुए आए 1486 लोग होम आईसोलेशन में हैं। गुरुग्राम् में कुल 1686 लोगों का इलाज चल रहा है।


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, वहीं  1,016 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 42,04,614 हैं, जिनमें से 8,82,542 एक्टिव केस हैं और 32,50,429 रिकवर होने वालों की संख्या है ।www.asianewsservice.com

You cannot copy content of this page