चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने आज गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का एडिशनल सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया। इसके अलावा रंजीत कौर एचसीएफ जो एडिशनल डिप्टी कमिश्नर यमुनानगर हैं उन्हें रेवेन्यू एवं डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेट्री की जिम्मेदारी दी जबकि रिचा एसडीओ सिविल पंचकूला को जॉइंट डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग हरियाणा एंड डिप्टी सेक्रेटरी हरयाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
इनके अतिरिक्त पंकज कुमार एसडीओ सिविल बड़खल को सेक्रेट्री हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई जबकि श्वेता सुहाग एसडीओ सिविल खरखोदा को वर्तमान कार्यभार के अलावा एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी रोहतक भी बनाया गया। संजय कुमार एसडीओ सिविल कैथल को एसडीओ सिविल कलायत की जिम्मेदारी भी दी गई।