एएमयू का पूर्व छात्र नेता शरजील जमानत पर रिहा

Font Size

अलीगढ़ , तीन सितंबर)। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी आंदोलन के मामले में गिरफ्तार किए गए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

एएमयू के एक वरिष्ठ शिक्षक के बेटे उस्मानी को पिछली 10 जुलाई को आतंकवाद रोधी दस्ते ने आजमगढ़ जिले में गिरफ्तार किया था। उस्मानी को पिछले साल दिसंबर में एएमयू में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने उस्मानी पर एएमयू में हुए सीएए विरोधी आंदोलन का योजनाकार बताया था।

अलीगढ़ की जिला अदालत ने उस्मानी को जमानत पर रिहा करने के आदेश में कहा है कि वह मेधावी छात्र है और उसे मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार नहीं किया गया था। साथ ही गिरफ्तारी के वक्त उसके खिलाफ कोई निर्णायक सबूत भी नहीं पाया गया था।

You cannot copy content of this page