कृषि मंत्री ने प्रेमपुरा में सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

Font Size

जयपुर, 29 अगस्त। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने शनिवार को यहां वैशाली नगर में क्वीन्स रोड स्थित झारखंड महादेव मंदिर के पास प्रेमपुरा गांव में सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।


श्री कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सहित हर सुविधा मुहैया कराकर प्रदेश का चहुँमुखी विकास करा रही है। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रेमपुरा में लगभग 60 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण होगा, जिससे आवागमन सुगम होगा। सड़क निर्माण चालू होने पर गांव के लोगों ने खुशी व्यक्त की।


इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कटारिया ने प्रेमपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में कमरों के निर्माण एवं सुविधाओं के विकास के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस मौके पर जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्री दीपक माथुर, संबंधित सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, समाजसेवी श्री अशोक शर्मा, श्री जयकुमार जैन, श्री संदीप कुमार मित्तल, श्री राकेश चोपड़ा, श्री मोहि

You cannot copy content of this page